इस आईटी कंपनी का शेयर ७१८ से टूटकर ३३९ रु पर आगया है 

आईटी इंडस्ट्री का दिग्गज शेयर  जिसमे कुछ दिनों से गिरावट नज़र आरही है। 

हलाकि कंपनी प्रॉफिट में चल रही है। 

लेकिन इस साल के सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट ९ फीसदी घटा है। 

हलाकि आज १८ अक्टूबर को इस आईटी शेयर में ४.२० अंको की बढ़त देखने को मिली। 

इस वर्ष के सितंबर तिमाही में कंपनी को २,६४९ करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। 

हलाकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को २,९३० करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 

हम बात कर रहे है आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो(wipro) के बारे में। 

दिवाली के शुभ अवसर पर ख़रीदे १०० रुपये निचे के कुछ बेहतरीन शेयर्स।