अगर आप वारेन बुफेट के पैसा कमाने वाले मूल मंत्रो के बारे में जानेंगे के ,तो आप फिनांशियलि मजबूत हो सकते है।

वारेन बुफे दुनिया के सबसे बड़े निवेशक है ,इन्होने अपनी संपत्ति स्टॉक मार्के में निवेश करकर बनायीं है। 

वारेन बुफेट का बच्चो के बारे में  कहना है की ,मातापिता ने अपने बच्चो के पढ़ाई के साथ साथ पैसो की बचत के बारे में भी सीखना चाहिए। 

उन्हें पैसो के मैनेजमेंट और उन्हें सही जगह निवेश करने के बारे में सीखना चाहिए ,अगर वो बचपन से ये सीखेंगे ,तो आगे उन्हें कोई समस्याएं नहीं होंगी। 

लेकिन माता पिता अपने बच्चो के वो किशोर अवशता में सिखाती है ,जो की गलत बात है ,बचपन पण सुखाया गया ,उन्हें हमेशा याद रहता है। 

वारेन बुफेट कहते है की ,पैसो की बचत एक तरह पैसे कामना ही होता है ,बच्चो को पैसे की बचत करना सीखना चाहिए। 

बच्चो को उनकी इच्छा और जरुरत इन दोना का महत्त्व समझाना चाहिए ,जैसे की कोई खिलौना उनकी इच्छा है ,और एक स्कूल बैग जो उनकी जरुरत है। 

इसका मतलब बच्चो को अपने जरुरत में पैसा निवेश करना चाहिए ,ना की अपनी इच्छाओं में। इस तरह इच्छाएं कम करके बचत होगी। 

रिसर्च के मुताबिक बच्चो के दिमाग का ८०फिसदी दिमांग का विकास ४ , ५सल की उम्र में हो जाता है ,और वो पैसो की बचत के बारे में समझने के लिए समर्थ हो जाते है। 

लेकिन एक सर्वे के अनुसार ये पता चला है की केवल ५ फीसदी माता पिता अपने ५ साल के बच्चो से वित्तीय विषयो पर बात करते है ,

और १५ फीसदी मातापिता बच्चो को १५ साल के बाद पैसो की बचत के बारे में सिखाते है ,हलाकि १४ फीसदी मातापिता अपने बच्चो के इसके बारे में सिखाते ही नहीं है। 

वॉरेन बफेट ने कहा था की - "में अगर 35 साल की उम्र तक एक आमिर इंसान नहीं बना ,तो में सबसे ऊँची ईमारत से छलांग लगा दूंगा।"