यह बैंक दे रहा है फिक्स्ड डिपोसिट पर ८.४० फीड का ब्याज 

दीपावली के शुभ अवसर पर यह बैंक दे रहा है शगुन ५०१ नाम से एक फिक्स्ड डिपोसिट स्किम। 

इस फिक्स्ड डिपोसिट के तहत सामान्य बैंक ग्राहकों को FD पर ७.९ फीसदी ब्याज दिया जायेगा। 

और वही सीनियर सिटिज़न को इस बैंक में FD करने पर ८.४० फीसदी का ब्याज दिया जायेगा। 

हम बात कर रहे है न्यू एज के डिजिटल फर्स्ट बैंक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity small finance Bank) के बारे में। 

इस बैंक में आप जल्दी कर सकते है FD ,क्युकि इसकी आखरी तारीख है ३० अक्टूबर 

रेपो रेट के बढ़ने से बैंक के ब्याज डरो में भी बढ़ोतरी की जा रही है। 

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने और भी डिपोसिट पर ब्याज दरों में बदलाव किये है। 

आरबीआई ने किया रूपी को ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द।