इस बैंक ने घटाया बचत खाते पर ब्याज दर ,क्या आपका है इसमें बचत खाता 

 इस बैंक ने बचत खाते पर ०.१५ फीसदी ब्याज दर कम कर दिया है। 

पहले इनके बचत खाते पर २.९० फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता था। 

अब आपके ५० लाख रुपये के जमा पर सालाना २.७५ फीसदी ब्याज दिया जायेगा। 

साथ ही इस बैंक में १०० से ५०० करोड़ के जमा पर ब्याज दर बढ़ा दिया है। 

यानि अब १०० से ५०० करोड़ के जमा पर ३.१० फीसदी ब्याज दर दिया जायेगा। 

हम बात कर रहे है यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के बारे में। 

SBI ने इस स्पेशल फिक्स्ड डिपोसिट स्किम के बढ़ा दिए ब्याज दर।

इन बैंको के एटीएम से पैसे निकलने पर इतना देना होगा चार्जेस।