१० अक्टूबर को आएगा इस कंपनी का आईपीओ, कमाई का मौका
सोमवार को खुलेगा tracxn technologies कंपनी का आईपीओ।
कंपनीने आईपीओ प्राइज ७५-८० रुपये का तय किया है।
कंपनी के बात करे तो कंपनी २०१२ में गठित हुयी थी।
कंपनी निजी कंपनियों के लिए मार्केट इंटेलिजेंट का डेटा प्रदान करने का काम करती है।
tracxn technologies आईपीओ की बोली १० अक्टूबर से १२ अक्टूबर तक खुली रहेगी।
कंपनी का लोट साइज़ १८५ शेयर का रखा गया है।
इस आईपीओ में निवेश के लिए आपको कम से कम १४,८०० रुपये लगेंगे।
tracxn technologies कंपनी के फंडामेंटल्स को जानिए ।
ज़्यादा जानें