जिस स्टॉक को कभी खरीदने की हिम्मत नहीं होती थी ,आज वो १००० रुपये से अधिक हुआ सस्ता।
टाटा ग्रुप का यह स्टॉक उसके अधिकतम लेवल के भाव से १००० रुपये सस्ते पर है।
और उस स्टॉक का नाम है टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज़ (TCS).
TCS अपने १ साल के हाई लेवल से १००० रुपये से ज्यादा गिर चूका है।
TCS पिछले ३ महीने में १७ फीसदी से ज्यादा गिर चूका है ,एक्सपर्ट की है खरीदने की सलाह।
TCS भारत की आईटी कंपनी है ,जिसका मार्किट कैपिटल १०० बिलियन डॉलर है।
TCS का शेयर प्राइज पिछले एक महीने में ५.६२ फीसदी गीर चूका है।
TCS शेयर १४ जुलाई २०२२ को ३००७ रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
BNP Paribas Securities ने भी इसे खरीदने की सलाह दिया है और टार्गेट प्राइस 3660 रुपये रखा है।
बता दें किसी भी स्टॉक के शेयर की कीमत अप्रत्याशित होती है, विभिन्न प्रकार के वैरिएब्ल्स के कारण प्रत्येक दिन उतार-चढ़ाव होता है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
अगले ३ महीनो में तगड़ा रिटर्न्स देंगे ये स्टॉक ,एक्सपर्ट की खरीदने की सलाह
ज़्यादा जानें