आ रहा है बैंक सेक्टर का आईपीओ, ३० रुपये के उपर चल रहा है इसका प्रीमियम 

१०१ साल पुराणी है यह प्राइवेट सेक्टर की बैंक। 

यह बैंक अब २०२२ में ५ सितंबर को लाने जा रहा है अपना आईपीओ। 

यह बैंक ५ सितंबर को अपने फ्रेश १.५८करोड़ इक्विटी शेयर इशू करेगा। 

आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपनी कोर कैपिटल बढ़ाने और फ्यूचर कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने में करेगा।

फिलाल आज में इस बैंक के शेयर ३१ रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे है। 

हम बात कर रहे है तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक आईपीओ के बारे में। 

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने अपना बैंड ५०० -५२५ रुपये पर शेयर रखा है। 

अगर बैंक की बात करे तो बैंक १९२१ में शुरू हुयी थी,और बैंक के ५०० से ज्यादा ब्रांचेज है। 

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक देश का सबसे पुराणा प्राइवेट सेक्टर बैंक में से एक है। 

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के ५०० ब्रांचेज में से ३६९ ब्रांचेज तमिलनाडु में ही है। 

होम स्टेट इस्टेट का इस बैंक में ७० फीसदी से ज्यादा का योगदान है। 

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का २०२२ का नेट प्रॉफिट ८२१२ करोड़ रुपये रहा है।