इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिज़ाइन और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सिरमा एसजीएस आज बाजार में हुयी लिस्ट।
आईपीओ में निवेशकों को आज मिला ३४ फीसदी का लिसिंग गेन।
सिरमा एसजीएस का प्राइज बैंड २२६ रुपये था ,जबकि बाजार में आज शेयर २९५ प्राइज पर खुला।
प्राइज बैंड की प्राइज से ३४ फीसदी उभरा है सिरमा का शेयर प्राइज।
अब लिस्टिंग गेन मिलने पर बात आती है इस शेयर को रकहना चाहिए की बेचना चाहिए।
रिसर्चर्स का कहना है की कंपनी बहुत मजबूत है ,और कंपनी का बिज़नेस भी बहुत मजबूत है।
लेकिन कंपनी का टेक्नोलॉजी बिज़नेस में कुछ खास रिकवरी नहीं है।
और अभी फिलाला बाजार भी चढ़ उतार हो रहे है।
ऐसेमे अगर सिरमा एसजीएस का शेयर अगर १० या १५ फीसदी गिरता है ,तो उसे अपने पोर्टफोलिओ में जोड़ देना चाहिए।
क्युकी कंपनी के फंडामेंटल बहुत मजबूत है ,भविष्य के लिए अच्छे रिटर्न्स मिलने के संकेत है।
अभी फ्हिलाला सिरमा एसजीएस का शेयर प्राइज २६ अगस्त ११;१४ मिनिट पर २८६ रुपये चल रहा है।
अब इस शेयर को खरीदने से ज्यादा बेचना बेहतर होगा ,क्युकी इसने पहले ही ३४ फीसदी का रिटर्न्स दिया है।