अगर आपके बेटी के शादी और पढ़ाई के खर्चे को लेकर परेशां हो ,तो करे इस योजना में निवेश। 

आप अपने १० साल कम उम्र बेटी का खाता इस योजना के तहत खोल सकते है। 

सरकार ने खास बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजन बनायीं गयी है। 

बेटी बचायो बेटी पढ़ाओ इस योजना के तहत सुकन्या समृद्धि योजना बनायीं गयी है। 

इस योजना के तहत आप कम से कम २५० रुपये में इस योजना में निवेश कर सकते है। 

आपके बेटी के जन्म होतेहि आप १० साल की उम्र से पहले यह खाता खोल सकते है। 

आप इस योजना के तहत इसमें ज्यादा से ज्यादा १.५ लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते है। 

इस योजन में आपको आपके निवेश पर सालाना ७.६ फीसदी का ब्याज मिलता है। 

इस योजना के तहत आप अपनी दो बेटियों का खाता इसमें खोल सकते है। 

नए नियम के अनुसार आपकी एक बेटी के बाद आपको अगर दो जुड़वा बेटिया होती है ,तब भी आप इसमें खाता खोल सकते है। 

आपकी बेटी मैच्योर यानि २१ साल की होने पर आप आपकी रकम निकल सकते है। 

इस योजना में आपको रकम ९ साल ४ महीनो में डबल हो जाती है। 

यदि आप रोजाना 416 रुपये बचाते हैं तो अपनी बेटी के लिए 65 लाख रुपये फंड खड़ा कर सकते हैं।