इस शेयर ने अपने निवेशकों को कर दिया है १ साल में मालामाल
इस स्टॉक ने पिछले १ साल में अपने निवेशको को डिया ०.१० फीसदी का रिटर्न्स
इस कंपनी की शुरुवात १९९३ में हुयी थी ,ये एक शुगर बनाने वाली कंपनी है।
शुगर के साथ कंपनी पावर ,एथेनॉल ,इंडिस्ट्रियल अल्कोहल बनाती है।
अभी के समय पेट्रोल में ८.५ फीसदी इथेनॉल मिलाया जाता है।
जो २०२५ तक सरकार के हिसाब से २० फीसदी हो सकता है।
क्युकी पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने से पेट्रोल से होने वाला प्रदुषण कम होता है।
कंपनी के पास २१,५०० TCD शुगर बनाने का प्लांट है,और आगे भी कंपनी इसमें बढ़ोतरी करने वाली है।
और इस कंपनी का मार्केट कैपिटल १२२६ करोड़ रुपये है।
हम बात कर रहे है ,द्वारिकेश शुगर लिमिटेड (dwarikesh sugar limited)के बारे में।
द्वारिकेश शुगर लिमिटेड को पिछले साल २४.६२ फीसदी का प्रॉफिट हुआ है।
कंपनीने ने २०२१ में ९१.५४ करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है।निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें