पिछले साल से स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंडो ने बहुत अच्छे रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए है ,लेकिन कुछ गलतियां निवेशक करते है। 

हम उन गलतियों के बारे में आज जानने वाले है ,सबसे पहली गलती ,निवेशक स्मॉल कैप फंड को ही अपना मुख्य पोर्टफोलिओ बना लेते है। 

क्यूंकि स्मॉल कैप फंड निवेश जोखिम भारा होता है ,अगर बाजार में गिरावट आती है ,तो वो आपकी पूंजी को ख़त्म कर देगा। 

दूसरे गलती होती है ,ठीक समय की तलाश करना - एसआईपी में कोई समय नहीं देखना चाहिए ,ये आपको एक ठराविक ब्याज दर के हिसाब से रिटर्न्स दिए जाते है।  

इसीलिए बाजार के तेजी में निवेश करना ये गलत है,या बाजार की स्थिर होने की भी किए आवश्यकता नहीं होती , ,आपको बाजार के मंदी में भी निवेश करना चाहिए। 

तीसरी गलती होती है ,ज्यादा प्रभावित फंडो में निवेश करना -आपको हमेशा मजबूत फंड में निवेश करना चाहिए ,जिस फंड में मंदी में भी कम गिरावट हुयी, 

उसी स्मॉल कैप फंड में निवेश करना चाहिए। क्युकी इन फंडो की बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है। 

चौथी गलती ये है की,अपनी एसआईपी राशि नहीं बढ़ाना- अपनी एसएपी की राशि में छोटीसा सा भी इजाफा करना लाभदायक होता है। 

निवेशकों को अपनी एसआईपी राशि में अपना निवेश नियमित अंतराल में बढ़ाते रहना चाहिए 

और पांचवी और सबसे महत्वपूर्ण गलती निवेशक करते है की ,वो अपनी एसआईपी को मंदी के दौरान बंद करते है , 

मंदी में कभी भी अपने निवेश को बंद नहीं करना चाहिए ,क्युकी मंदी में ही ज्यादा यूनिट्स आप इकट्ठा कर पाते है। 

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले इन बातो के बारे में जान लीजिये -शेयर मार्केट में सफल होने के क्या नियम हे ?