आईपीओ लाने की तैयारी में ये रियल एस्टेट कंपनी ,दाव लगाने को है निवेशक तैयार।
रियल एस्टेट की ये कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाएंगी १००० करोड़ रुपये।
रियल एस्टेट की इस कंपनीने सेबी के पास जमा किये अपने शुरुवाती दस्तऐवज।
दस्तऐवज के अनुसार ७५० करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर्स जारी किये जायँगे।
और साथ ही २५० करोड़ रुपये का ओएफएस (offer for sale)लाया जायेगा
आईपीओ से जुटाए गए पैसो से कंपनी अपना कर्जे का भुगतान करने वाली है।
और साथ आईपीओ का पैसा भूमि अधिकरण और सामान्य कॉर्पोरटे उद्देशो के लिए लगाया जायेगा।
हम बात कर रहे है रियल एस्टेट की कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल (इंडिया) लिमिटेड (
signature global limited
) के बारे में।
सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड कंपनी की बिक्री की बात करे तो कंपनी की २०२१-२२ में १४२ प्रतिशत बिक्री बढ़ी है।
सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड ने २०२१-२२ के वित्त वर्ष में २,५९०.२२ करोड़ रुपये की कुल बिक्री की है।
सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड देश के सबसे वांछनीय स्थानों के आसपास विकसित भारत बनाने की इच्छा रखता है ।
पिछले साल से ५० फीसदी बढ़ा रियलिटी सेक्टर में निवेश ,पहले ६ महीने में १४ फीसदी बढ़ा निवेश।
ज़्यादा जानें