बंपर रिटर्न्स देने के बाद ,अब यह कंपनी दे रही है बोनस शेयर 

इस कंपनी के शेयर्स में पिछले १ महीने में १७ फीसदी का उछाल आया है। 

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को १ साल में १७४ फीसदी से ज्यादा रिटर्न्स दिए है। 

१ साल पहले इस शेयर की प्राइज २७२ रुपये थे ,जो बढ़कर ७४० रुपये हो गयी है। 

और फिलाल यह स्टॉक NSE पर ७३१.३० रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 

साथ ही ६ महीने ने इस शेयर ने अपने निवेशकों को ४५ फीसदी से ज्यादा रिटर्न्स दिए है। 

१० साल पहले इस शेयर की कीमत सिर्फ ४.७५ थी ,और आज है ७३१ रूपये। 

हम बात कर रहे है शिवालिक बीमेतल कंट्रोल्स(Shivalik Bimetal Controls) के बारे में। 

इस महीने ये ५ कंपनिया दे रही है डिविडेंड ,जानिए एक्स डिविडेंड की तारीख