पोस्ट ऑफीस की यह योजना दे रही है बैंक FD स भी ज्यादा के गारंटीड रिटर्न्स 

अगर आपको  बैंक fd से ज्यादा रिटर्न्स  और टैक्स सेविंग का लाभ उठाना चाहते है तो इस स्किम में करे निवेश। 

पोस्ट ऑफीस की स्किम में निवेश पर आपको ७.४ फीसदी का ब्याज दिया जाता है। 

७.४ फीसदी का यह ब्याज आपको आपके डिपोसिट पर हर ३ महीने के बाद दिया जाता है। 

इस योजना  में कम से कम  १ हजार रुपये से १५ लाख तक निवेश कर सकते है। 

पोस्ट ऑफिस की इस  योजना में आप ५ साल तक निवेश कर सकते है। 

हम बात कर रहे  है पोस्ट ऑफीस की सीनियर सिटिज़न सेविंग स्किम के बारे में। 

६० वर्ष पुरे होने के बाद आपको इस  तहत  आपके ाचे खासे रिटर्न्स मिलेंगे। 

डाकघर टाइम डिपोसिट योजना क्या है ,कैसे करे निवेश ?