सेबी ने इस कंपनी को शेयर बाजार से किया बैन ,क्या आपका था इसमें निवेश 

बिना सेबी के अनुमति के यह कंपनी बाजार की सलाहकार सेवाएं दे रही थी। 

इसीलिए सेबी ने इम्पीरिक ट्रेड और उसके मालिक नीरज ठाकुर को कर दिया है बैन। 

अब कंपनी सेक्युरिटीज़ मार्किट में कारोबार नहीं कर सकेंगी। 

इस कंपनी ने बिना सेबी रजिस्ट्रेशन सेर्टिफिकेट के बाजार में सलाहकार सेवाएं दे रही थी। 

और इस सलाहकार सेवावी से कंपनीने ८३.७० लाख रुपये जुटाए है। 

सेबी ने इस कंपनी को यह रकम ३ महीने में लौटने का आदेश दिया है। 

अब इम्पीरिक ट्रैड कंपनी बाजार में कारोबार नहीं कर सकेंगी। 

सेबी ने लगाया इन १० कंपनियों पर ३.४२ करोड़ का जुर्माना।