आने वाले आईपीओ में नहीं कर सकते ये लोग निवेश ,सेबी ने निकला आईपीओ पर नया नियम।
सेबी के अनुसार आईपीओ में वही लोह निवेश करेंगे ,जो असल में शेयर खरीदना चाहते है।
आपको अगर आईपीओ में निवेश करना है ,तो आपके बैंक खाते से आईपीओ राशि ब्लॉक होनी चाहिए।
आईपीओ के लिए आपके बैंक की राशि का ब्लॉक कन्फर्मेशन होगा ,तभी आप निवेश कर सकेंगे।
सेबी को इस बात की खबर है की कुछ लोग शेयर नहीं लेते लेकिन सबक्रिप्शन बढ़ाने के लिए निवेश करते है।
कुछ आमिर निवेशक कंपनी के आईपीओ में सब्क्रिप्शन बढाने के उद्देश्य से निवेश करते है।
और ऐसेमे में सबस्क्रिप्शन देख आम निवेशक भी उसमे निवेश करते है।
और कंपनी लिस्ट होने के बाद आम निवेशकों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है।
इसीलिए आम निवेशकों को नुकसान ना हो इसीलिए सेबी ने इस नियम को बनाया है।
सेबी के इस नियम से फेक सब्सक्रिप्शन डेटा बढ़ाने वालो पर रोख लगेगी।
यह का यह नया नियम १ सितंबर २०२२ से आगे आने वाले आईपीओ के लिए लागु किया जायेगा।
Upcoming ipo list 2022
ज़्यादा जानें