२२१ रुपये कीमत से गिरकर ८१ रुपये के स्तर पंहुचा यह स्टॉक ,एक्सपर्ट ने कहा और गिरेगा।
महंगाई के कारन शेयर बाज़ारो में गिरावट देखने को मिल रही है।
कई शेयर अपने ५२ हप्तो के लौ लेवल तक आ चुके है।
वैसाही एक स्टॉक है जिसका नाम है आरबीएल बैंक (RBL BANK).
आरबीएल बैंक अपने हाई लेवल २२१ रुपये की कीमत से ६३ फीसदी गिर चूका है।
आरबीएल बैंक का शेयर अभी १६ जुलाई २०२२ को ८१.९० रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
आरबीएल बैंक पिछले ६ महीने में ४८ फीसदी तक गिर चूका है।
एक्सपर्ट के मुताबिक आरबीएल की शेयर कीमत डा डावूनट्रेंड में बनी हुयी है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें
india penny stocks-कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर
ज़्यादा जानें
और लगातार आरबीएल के शेयर के संकेत नेगेटिव नज़र आ रहे है।
आरबीएल शेयर के लिए केएसटी और टीएसआई संकेतक एक मंदी का सेटअप दिखाते हैं।
एक्सपर्ट का कहना है की इस बीच मजबूती पर खरीदारी केवल 92 रुपये से अधिक पर ठीक रहेगा।
एक्सपर्ट का कहना है की इस बीच मजबूती पर खरीदारी केवल 92 रुपये से अधिक पर ठीक रहेगा।