सिर्फ २ रुपये के स्तर पर था यह शेयर ,अब जा चूका है १७०० रुपये के पार,अब दे रहा है २:१ रेशो का बोनस। 

 ३० जून २०२२ को यह स्टॉक ५ फीसदी की तेजी के बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर १७४०.१० पर ट्रेड कर रहा है। 

स्टील प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रीज से जुडी यह कंपनी ने पिछले कुछ सालो में अपने निवेशकों को ८०,००० फीसदी से भी ज्यादा के रिटर्न्स दिए है। 

और मई २०२२ में कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलानं किया था ,और ३० जून को उसकी बोनस इशू की एक्स डेट है। 

 इस साल में अबतक इस शेयर ने अपने निवेशकों को ३६ फीसदी तक रिटर्न्स दे चुकी है। 

अगर इस शेयर में किसीने २००३ को १ लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके १ लाख के ८.७ करोड़ रुपये बन गए होते। 

इस शेयर का ५२ हप्तो का हाई २८५७ रुपये है। और अभी के समय ने यह स्टॉक १७२५.४०  रुपये के कीमत पर ट्रेड कर रहा है। 

हम बात कर रहे है आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री का शेयर रत्नमनी मेटल्स एंड टुब्स लिमिटेड के बारे में। 

कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर जो आपको बना सकते है करोड़पति -