सरकार की इस नयी योजना के तहत राशन कार्ड धारको को हर साल फ्री में मिलेंगे एलपीजी सिलेंडर
बढ़ाते मेंहंगायी के बिच ,राशन कार्ड धारको को साल के तीन सिलेंडर फ्री में मिलने की है योजना।
ज़्यादा जानें
इस योजना से सरकार को ५५ करोड़ का बोझ बढ़ेगा ,लेकिन आम जनता को इसका होगा फायदा।
ज़्यादा जानें
अगर उठाना है इस योजना का लाभ,तो जल्दी से कर लीजिये ये काम।
ज़्यादा जानें
सरकार ने इस योजना के तहत लाभ उठाने के लिए कुछ नियम और अटी बनाये है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आपके अत्योंदय कार्ड को लिंक करना होगा।
यानि की आपका अत्योंदय कार्ड आपके राशन कार्ड गैस कनेक्शन से लिंक होना चाहिए
अब जानते है की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किन शर्तो को पूरा करा होगा।
सबसे पहले इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी उत्तराखंड का रहवासी होना चाहिए।
साथ ही उसके अत्योंदय कार्ड के साथ राशन कार्ड गैस कनेक्शन होना चाहिए।
उत्तराखंड की सरकार ने प्रदेश की कुल २ लाख अत्योंदय धारको को इस योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है।
SBI छोड़कर सब बैंको को प्राइवेट करने की योजना बना रही है सरकार।
ज़्यादा जानें