योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के १०० दिन पुरे होने पर १५ करोड़ राशनकार्ड धारको को दिया तौफा। 

इस खबर से उत्तर प्रदेश के लोगो में ख़ुशी की लहर आयी है। 

पहले भी उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने से ३ महीने के लिए राशन मुफ्त योजना बनायीं गयी थी। 

२६ मार्च को उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य की सरकार आने से भी ३ महीनो के लिए राशन मुफ्त कराया था 

और अभी सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल को १०० दिन पुरे होने पर तीन महीनो के लिए राशन मुफ्त योजना चलायी  जा रही है। 

जब २६ मार्च को योगी सरकार आयी थी तो ३०जुङे तक ये मुफ्त राशन योजना चलायी गयी थी। 

इस मुफ्त राशन योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लोगो को ३० किलो राशन दिया जाता है। 

राशन में गेहू ,चावल ,चीनी ,दाल और नमक आदि शामिल है। 

राज्य सरकार की इस योजना के अलावा उत्तर प्रदेश में पीएम गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत भी मुफ्त राशन दिया जाता है। 

योगी सरकार ने 4 जुलाई को अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं।

ऐसे में मुफ्त राशन की योजना को 30 सितंबर तक जारी रखने का फैसला किया गया है।

और कहबर के अनुसार इस मुफ्त राशन योजना पर योगी सरकार आगे भी विचार कर रही है।