रामदेव बाबा की पतंजलि ग्रुप लाएगी ४ नए कंपनियों के आईपीओ 

शुक्रवार में हुयी कॉन्फ्रेंस में रामदेव बाबा ने ४ नयी कंपनियों के आईपीओ को लेन की बात कही। 

शेयर बाजार में पतंजलि की सिर्फ एक कंपनी लिस्टेड है। 

पतंजलि फूड्स के बात अब और ४ कम्पनिया होंगी लिस्ट। 

उनमे शामिल है पतंजलि मेडिसिन ,पतंजलि आयुर्वेद ,पतंजलि वेलनेस ,

और पतंजलि लाइफस्टाइल ये चार आईपीओ लाने को योजना है। 

रिपोर्ट के अनुसार इन चारो कम्पनिया का बाजार मूल्य ५ लाख करोड़ रहेगा 

अगले पांच सालो में इन चार कंपनियों को बाजार में लाएगा पतंजलि ग्रुप। 

रामदेव बाबा ने पतंजलि ग्रुप को लेकर और योजना बनायीं है ,वो जानिए।