देश भर में रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां चल रही है,भाई अपनी बहनो को कोई उपहार देने का सोच रहे है 

अक्सर भाई अपनी बहनो को गिफ्ट में नगद ,कपडे और गैजेस्ट दिया करते है। 

लेकिन अगर आप इस साल कुछ नया देने का  सोच रहे है ,जिससे बहन जिंदगी भर खुश रह सके। 

और उस गिफ्ट से आपकी बहन का आर्थिक जीवन खुशहाल बने , तो क्या ही बात होगी। 

राखी  भरे त्यौहार पर अपने बहन के लिए FD कराये,और अपना प्यार दिखाएँ। 

इन दिनों आकर्षक सौदा चला रहा है ,आप म्यूच्यूअल फंड में भी निवेश कर सकते है। 

या आपकी बहन के लिए रक्षाबन्धन पर एक आकर्षक उपहार रहेगा। 

या आप अपने  बहन की जीवन बिमा पॉलिसी या स्वस्थ बिमा पॉलिसी कराये। 

या रक्षाबंधन पर गोल्ड मे भी निवेश कर सकते है,जिससे भविष्य में आपकी बहन को ज्वैलरी मिल सके। 

आप बिना किसी लॉक-इन अवधि के अपनी बहन के लिए एक ओपन-एंडेड फंड चुन सकते हैं, जिसे आपकी बहन जब चाहे निकाल सकती है।

महिलाओं के पास आभूषण के रूप में सोना होता है, लेकिन अगर इसे निवेश वाहन के रूप में लिया जाए तो शुल्क जैसे खर्चों से भी बच सकते हैं।

इससे आप अपनी बहन को आपात स्थिति में आर्थिक राहत उपहार में दे सकते हैं।