हर कोई अपने भविष्य के लिए एक अच्छा निवेश ढूंढता है ,जिससे उसे भविष्य में अच्छे रिटर्न्स मिल सके।
लोग हमेशा कम जोखिम हो और जल्दी रिटर्न्स वाला निवेश को ढूंढते है,इसीलिए पोस्ट ऑफिस की इस योजने के बारे में जानिए -
पोस्ट ऑफिस इस योजने का नाम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF).ये बाकीके निवेश से बहुतही सुरक्षित है।
पोस्ट ऑफिस की इस स्किम की ख़ास बात ये है की ,ये बाजार के चढ़ उतार पर निर्भर नयी है ,बाजार का इसपर कोई असर नहीं होता।
पीपीएफ के ब्याज दर हमेशा सरकार तय करती है ,और पीपीएफ में आपको ब्याज दर ७.१ फीसदी तक मिलता है।
इसमें में आप साल भर में १.५ लाख रुपये तक रकम जमा कर सकते है ,इस खाते को खोलने के लिए आप बैंक में या पोस्ट ऑफिस में जा सकते है।
पीपीएफ की मैच्युरिटी अवधि १५ साल की होती है ,बाद में आप चाहे तो उसे ५-५ साल तक बढ़ा सकते है।
अगर आप पीपीएफ में हर महीने के १२५०० रुपये निवेश करते है ,तो १५ सालो में [आपका निवेश २२.५० लाख रुपये होता है ,
और आपके निवेश पर आपको ७.१ फीसदी का ब्याज मिलता है ,तो आपके २२.५० लाख रुपये के आपको ४०.६८ लाख रुपये तक मिलेंगे।
और अगर आप अपना निवेश और ५-५ सालो के लिए आगे बहते है ,तो आपकी निवेश की अवधि २५ साल हो जाएगी।
२५ सालो में आपका कुल निवेश ३७.५० लाख रुपये होगा, और ७.१ फीसदी ब्याजः के हिसाब से आपको १.०३ करोड़ रुपये मिलेंगे।
इस तरह आप अपने निवेश पर बिना जोखिम के २५ सालो में एक करोड़पति बन सकते है।
आप अगर नौकरी करते है ,आपकी बेसिक सैलरी २० हजार माह है ,तो रिटायरमेंट तक मिलेंगे आपको करोड़ रुपये -
ज़्यादा जानें