पोस्ट ऑफिस के इस फंड में करे निवेश ,मिलेंगे गारंटीड रिटर्न्स 

पोस्ट ऑफिस के पब्लिक प्रोविडेंड फंड में आपको ७.१ फीसदी का कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है। 

पोस्ट ऑफीस की इस स्किम में आप १५ सालो के लिए निवेश कर सकते है। 

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आप मिनिमम ५०० रुपये से निवेश शुरू कर सकते है। 

इस  योजना में आप अधिकतम १.५ लाख रुपये तक ही निवेश कर सकते है। 

३ साल पुरे होने पर आप इस योजना के तहत लोन भी ले सकते है। 

साथ ही ५ साल पुरे होने पर आप कुछ रकम भी निकल सकते हो। 

इस योजना के तहत आपके रिटर्न पर आपको टैक्स बेनिफिट्स भी मिलता है। 

डाकघर टाइम डिपोसिट योजना क्या है ,कैसे करे निवेश ?