सरकार जल्द ही बढ़ा सकती है PPF में ब्याज दरें ,निवेशकों क्र लियर खुशखबरी 

वर्तमान में (PPF)पब्लिक प्रोविडेंड फंड पर सालाना ७.१ फीसदी का ब्याज दिया जाता है। 

लेकिन सरकार जल्द ही तिमाहियों से स्थिर इस ब्याज दरों को बढ़ने वाली है। 

सरकारी प्रतिभूतियों पर ब्याज दरें बढाई जा रही है। 

इसकी वजह से ये अंदाजा लगाया जा रा है की ,PPF पर भी ब्याज दरें बढ़ाई जाएगी। 

जनवरी २०२२ में सरकारी प्रतिभूतियों की व्याज डरे ६.५ फीसदी थी। 

जो बढ़कर जून २०२२ में ७.६ फीसदी कर दी गयी है। 

और वर्त्तमान में सरकारी प्रतिभूतियों का ब्याज दर ७.३ फीसदी चल रहा है। 

सरकारी प्रतिभूतियों का यह ब्याज दर PPF से ज्यादा है। 

सरकारी प्रतिभूतियों और PPF का सीधा संबंध आता है ,इसीलिए PPF के ब्याज बढ़ोतरी का कयास लगाया जा रहा है। 

पब्लिक प्रोविडेंड फंड के साथ अन्य बचत योजनओं के ब्याज दरों में भी हो सकती है बढ़ोतरी। 

लेकिन सरकार ने PPF की ब्याज दरों को लेकर अभीतक कोई घोषणा नहीं की है।