डाकघरों के कर्मचारियों ने सार्वजनिक पैसो का किया दुरुपयोग 

डाकघर के कर्मचारियों ने नवंबर २००२ से सितंबर २०२१ के बिच ९५.६२ करोड़ रुपये का किया दुरुपयोग। 

डाकघर को योजनाए बहुतही सुरक्षित और विणा जोखिम वाली मणि जाती है। 

ऐसेमे इस तरह की खबरों से डाकघरों के निवेश पर बुरा असर हो सकता है। 

आपको बता दे की डाकघर सबसे पुराणी और सुरक्षित बैंक प्रणाली है। 

यह प्रणाली बचत बैंक, आवर्ती जमा, सावधि जमा, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र, पीएफ, मासिक आय खाता योजना,

सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना जैसी योजनाओं के माध्यम से शहरी और ग्रामीण ग्राहकों की निवेश आवश्यकताओं को पूरा करती है।

इतना ही नहीं, डाक विभाग (DoP) वित्त मंत्रालय को एजेंसी के आधार पर ये सेवाएं प्रदान करता है।

अभीतक डाकघर १४.३९ करोड़ रुपये की ही वसूली करने में कामयाब रहा है। 

अभीभी डाकघर की ८१.६४ करोड़ रुपये की वसूली बाकि है। 

आगे चलकर पोस्ट ऑफिस संबंधी ये सब ठीक होने की उम्मीद है। 

पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करे निवेश ,हर महीने मिलेंगे पैसे