पोस्ट ऑफिस की इस स्किम में करे ७ हजार का निवेश ,मिलेगा ५ लाख का रिटर्न 

पोस्ट ऑफिस की इस स्किम में सिर्फ ५ साल में आपके अच्छे खासे रिटर्न मिलेंगे। 

इस स्किम में १०० रुपये से भी  निवेश शुरू कर सकते है ,अधिकतम कोई सिमा नहीं है। 

इस स्किम की ये खासियत है की इसमें जमा राशि पर आपको प्रत्येक तिमाही पर ब्याज मिलता रहता है। 

हम बात कर रहे है पोस्ट ऑफिस की RD(Post Office Recurring Deposit Account) स्किम के बारे में। 

अगर आप इस स्किम में हर महीने ७ हजा १७४ रुपये ५ साल तक निवेश करते हो ,तो आपको ५.८% ब्याज दर से ५ लाख रुपये मिलेंगे। 

डाकघर टाइम डिपोसिट योजना क्या है ,कैसे करे निवेश ?