केंद्र सरकार दे रही है ३६ हजार की पेंशन ,जाने किसको मिलेगा फायदा

सरकार असंगठिक क्षेत्र के लोगों को देना चाहती है पेंशन। 

असल में देश में असंगठित लोगो की संख्या करोड़ो में है। 

इन असंघटित लोगो को बुढ़ापे में कई समस्याओ का समाना करना पड़ता है.

ऐसे असंघटित लोगो के  बुढ़ापे के लिए सरकार ने प्रधामंत्री मानधन योजना लायी है। 

इस योजना के तहत जिसकी मासिक आय १५ अजर से कम है उसको इस योजने का लाभ मिलेगा। 

इस योजने में १८ से ४० साल तक के लोग आवेदन कर सकते है। 

इस योजना में आपको सिर्फ महीने का ५५ रुपये का निवेश करना होता है। 

आयी जानते है की प्रधानमंत्री योजना में आवेदन कैसे करे।