पीएम कुसुम योजना के तहत किसानो को सोलर पंप पर मिल रही है सब्सिडी। 

सरकार किसानो की आर्थिक मदत हो सके इसी लिए नयी नयी योजनाए लाती रहती है 

उन्ही योजनाओं में से एक योजना है पीएम कुसुम योजना,ये किसानो की आर्थिक मदत के लिए अनुदान देती है। 

पीएम कुसुम योजना का उद्देश्य है की,किसानो को खेती के लिए सौर पंपों का लाभ प्रदान करना। 

इस योजना के तहत आपकी बिजली की बचत भी होगी ,और किसान का आर्थिक लाभ भी होगा। 

इस योजना से किसानो की बंजर भूमि की सिंचाई करने में मदत होगी। 

केंद्र सरकार की और से सोलर पावर प्लांट लगाने पर किसानो को ३० फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। 

साथ ही सोलर पंप प्लांट के ऊपर भी किसानो को ३० फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। 

मतलब किसानो को इस पुरे प्लांट के लिए सिर्फ ४० प्रतिशत राशि ही जमा करनी होगी। 

किसान चाहे तो सोलर पावर से उत्पन्न होने वाली बिजली बेच भी सकते है ,और मुनाफा कमा सकते है। 

सोलर पंप लगाने के बाद किसान इसका २५ साल तक लाभ उठा सकते है। 

इस सोलर सिस्टम प्रदुषण करने में ही मदत करता है ,आवेदन के लिए आपके पास जरुरी दस्तऐवज होने जरुरी है। 

सरकार की ये जबरदस्त योजना ,अब से नहीं आएगा १ रूपया भी बिजली बिल-