१२ अक्टूबर को लॉन्च होगा इस कंपनी का आईपीओ ,निवेश का मौका
१२ अक्टूबर को खुल रहा है VFX स्टूडियो फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स आईपीओ (Phantom Digital Effects IPO) .
फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स का आईपीओ १२ अक्टूबर से १४ अक्टूबर ताज रहेगा खुला।
फैंटम डिजिटल इफेक्ट्स के आईपीओ का प्राइज बैंड ९१ से ९५ रुपये रखा गया है।
आपको बता दे की ये एक sme आईपीओ है।
आईपीओ के माध्यम से यह कंपनी २९.१० करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
कंपनी आईपीओ में 3,063,600 इक्विटी शेयर जारी करेगी।
इस आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर का कोटा ३४ फीसदी रिजर्व रखा गया है।
आ रहा है इन ४ बड़ी कंपनियों का आईपीओ,निवेश का मौका