अगर २ पैन कार्ड है ,तो हो सकती है जेल ,और १० हजार का जुर्माना 

पैन कार्ड हमारा एक जरूर और महत्वपूर्ण दस्तऐवज है। 

पैन कार्ड हमें आयकर रिटर्न्स और डीमेट खाते के लिए जरुरी होता है। 

लेकिन अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड है ,तो आपको भारी जुर्माना देना होगा। 

आयकर विभाग ने खुद इस इसके बारे में बताया है। 

इसीलिए उन्हें १ से ज्यादा पैन कार्ड को जमा करने का आदेश दिया है। 

अगर आप खुद जाकर एक्स्ट्रा पैन कार्ड जमा करवाते हो ,तो आपको कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। 

लेकिन आयकर वभाग की निगरानी में यह पकड़ा गया तो फिर आपको जेल भी हो सकती है। 

एक्स्ट्रा पैन कार्ड को जमा कैसे करे ? ऑफलाइन और ऑनलाइन।