अब कॉर्पोरेट सेक्टर के कर्मचारी भी उठा सकते है सरकार की NPS का लाभ 

NPS के तहत सरकारी कर्मचारियों रिटायरमेंट तक फंड जमा कर सकते है। 

साथ ही औपचारिक सेक्टर के कर्मचारियों के लिए भी फंड जमा हो। 

इसीलिए सरकार ने नेशनल पेंशन स्किम बनायीं है। 

इस स्किम के तहत कर्मचारी NPS में अपना योगदान दे सकते है। 

या नियोक्ता भी NPS में कर्मचारियों के लिए योगदान दे सकते है। 

इस NPS स्किम को देखते कॉर्पोरटे क्षेत्र के कर्मचारी भी फंड जमा कर सकते है। 

इस NPS स्किम में कर्मचारी और नियोक्ता बराबर योगदान दे सकते हैं। 

या फिर नियोक्ता अकेला भी कर्मचारी के लिए योगदान दे सकता है। 

 कर्मचारी भी अकेला NPS में अपना योगदान दे सकता है। 

NPS में आप कम से कम १ साल में १००० रुपये का योगदान देना होता है। 

जिससे कर्मचारी को अपने रिटायमेंट में वह योगदान की रकम पेंशन के तौर पर मिल सके।