टाटा ग्रुप के इस शेयर को खरीदने के लिए मची भगदड़ , आखिर क्या है इस शेयर में  ?

हम बात कर रहे है टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी Nelco Limited के शेयर के बारे में। 

Nelco Limited शेयर प्राइज में शुक्रवार को BSE पर अचानक से १० फीसदी की तेजी आयी। 

शुक्रवार २६ अगस्त २०२२ को Nelco Limitedशेयर प्राइज में अचाकर से अप्पर सर्किट लग गया। 

अप्पर सर्किट से Nelco Limited का शेयर प्राइज ८५६ रुपये पर पहुँच गया है। 

हलाकि Nelco Limited शेयर का ५२ हप्ते का हाई लेवल ९६८.५५ रुपये का है। 

और नेलको ने या ५२ हप्ते का हाई १९ अक्टूबर २०२१ को बनाया था। 

 दरअसल में nelco share price में अप्पर सर्किट लगने का करना है ,उन्हें मिलने वाली डील। 

इंटैग्रेट सेटेलाईट ने नेलको के साथ मिलकर २५ अगस्त को एक डील साइन की है। 

डील के मुताबिक भारत में कंपनी को आसमान में अपनी इनफ्लाइट कनेक्टिविटी सेवाएं मिलने की परमिशन मिली है।

नेलको लिमिटेड 128 अरब डॉलर के टाटा समूह का पार्ट है ,जो भारत में अग्रणी उपग्रह संचार प्रदान करता है।

जो पूरे देश में इंडस्ट्री, एयरो, आईएफसी और समुद्री क्षेत्रों के लिए काफी विश्वाश वाली कंपनी है।

इसके जरिए ही डेटा कनेक्टिविटी समाधान प्रदान किया जाता है।