आ रहा है नवी टेक्नोलॉजी का आईपीओ ,सेबी ने दी मंजूरी 

१२ सितंबर २०२२ को नवी टेक्नोलॉजी कंपनी को सेबी ने दी मंजूरी। 

प्लीपकार्ट के सह संस्थापक सचिन बंसल की है यह कंपनी। 

कंपनी का आईपीओ में आने का उद्देश्य है ३३५० करोड़ रुपये जुटाना। 

और इन जुटाए गए पैसे से कंपनी अपने अनुषंगी कंपनियों में करेगी निवेश। 

नवी टेक्नोलॉजी की अनुषंगी  कंपनी है ,नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड। 

और नवी जनरल इन्शुरन्स लिमिटेड ,इनमे कंपनी करेगी निवेश। 

आपको बता दे की नयी टेक्नोलॉजी कंपनी उसके नाम की तरह ही नयी है। 

नयी टेक्नोलॉजी की शुरुवात २०१८ में की गयी थी। 

सचिन बंसल ने जब फ्लिपकार्ट छोड़ी तब उन्होंने नवी टेक्नोलॉजी की स्थापना की। 

सचिन बंसल ने अग्रवाल के साथ मिलकर नवी टेक्नोलॉजी को बनाया है। 

कंपनी के आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गयी है ,लेकिन अभीतक तारीख की घोषणा नहीं हुयी।