पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करे निवेश ,मिलेगा का जबरदस्त रिटर्न्स 

आज हर कोई अपने निवेश पर अच्छे रिटर्न्स पाना चाहता है। 

जैसे की शेयर बाजार में ,म्यूच्यूअल फंड में ,या किसी बिज़नेस में। 

लेकिन हर जगह जोखिम  निवेश करने से डरते है। 

कोई बैंक FD में निवेश करता है ,लेकिन RBI FD के ब्याज डरो में कटौती कर दी है। 

अब बैंक FD में निवेशकों पहले जैसे ब्याज दरे नहीं मिलते,इसीलिए रिटर्न्स अच्छे नहीं मिलते। 

लेकिन पोस्ट ऑफिस की इस स्किम रिटर्न्स भी अच्छे है और कोई जोखिम भी नहीं है। 

पोस्ट ऑफिस की इस स्किम का नाम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC).

इस स्किम के निवश पर आपको ६.८ फीसदी का ब्याज दिया जाता है। 

महज १००० रुपये से आप इस स्किम में निवेश कर सकते है। 

आपको  कम से कम १ साल में १००० रुपये का निवेश करना होता है ,अधिकतम की कोई सिमा नहीं। 

आपकी पूरी रकम आपको मैच्युरिटी को दौरान ही मिलती है। 

इनकम टैक्स ८० C के तहत आपको १.५ लाख के निवेश पर टैक्स की छूट भी मिलती है।