नेशनल पेंशन योजना में निवेश कर चुके या निवेश करने वाले लोगो के लिए एक खुशखबरी है। 

अगर आपका भविष्य सुरक्षित करने के लिए आपने NPS की कोई भी स्किम ली है ,तो आप फायदे में रहने वाले है। 

कोष नियामक अथवा विकास प्राधिकरण ने नेशनल पेंशन को लेकर गारंटीशुदा पेंशन की पेशकश जारी की है। 

रिपॉर्ट के अनुसार मन जा रहा है की यह पेशकश ३० सितंबर से शुरू हो सकती है। 

इसीलिए नेशनल पेंशन योजना के आवेदन में उछाल देखने को मिल सकता है। 

 नेशनल पेंशन योजना से निवेशकों को एक आकर्षक धनराशि मिलेगी। 

 नेशनल पेंशन योजना अब न्यूनतम सुनिचीत रिटर्न्स यप्जणा पर काम कर रही है। 

 नेशनल पेंशन योजना  तहत निवेशको को १०.२७ फीसदी की दर से वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दिया है। 

अगर फंड की बात करे तो भारत देश में कुल ३५ लाख करोड़ रुपये का फंड मौजूद है। 

उन ३५ लाख करोड़ में से २२ फीसदी हिस्सा नेशनल पेंशन योजना के पास है। 

यानि नेशनल पेंशन योजना में कुल ७.७२ लाख करोड़ रुपये का फंड मौजूद है। 

और देश के उसी ३५ लाख करोड़ में से ४० फीसदी हिसस EPFO प्रबंधन करता है।