इस स्टॉक सिर्फ महज १ साल में दिया ६३५ फीसदी तक का मुनाफा। और ३ साल में ८५० फीसदी का मुनाफा इस स्टॉक ने दिया है। 

शेयर बाजार में हर कोई मुनाफा कामना चाहता है ,और वो भी काम समय में अच्छे रिटर्न्स पाना चाहता है। 

और ऐसे स्टॉक्स ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है ,जब तक स्टॉक मिलता है तब तक वो अच्छे रिटर्न्स दे चूका होता है। 

और ऐसेही कम समय में ज्यादा रिटर्न्स देने वाले स्टॉक्स को ही मल्टिबैगर स्टॉक्स कहा जाता है। 

ऐसाही एक स्टॉक है जो इस साल का मल्टीबैगर स्टॉक निकला जिसका नाम है जीकेपी प्रिंटिंग एंड पैकिंग। 

पिछले साल सिर्फ २५ रुपये पर ट्रेड कर रहा था ये स्टॉक और आज की तारीख में इस स्टॉक की कीमत है १८४ रुपये। 

मतलब सिर्फ एक साल में यह स्टॉक ने ६३५ फीसदी का रिटर्न्स दे चूका है। 

अगर महज एक साल पहले इस स्टॉक में १ लाख रुपये लगाए होते तो आज वो ७.३५ लाख रुपये बन गए होते। 

और अभी बी यह स्टॉक तेजी में चल रहा है। पिछले ११ सत्रों से इस स्टॉक में लगातार तेजी दिखाई दे रही है। 

ऐसेही शेयर बाजार और इन्वेस्टिंग से जुडी स्टोरीज पढ़ने के लिए स्वाइप अप जीजिए।