१९ पैसे का यह पैनी स्टॉक था जो आज बन गया है ३० रुपये का ,निवेशकों को हुआ बंपर मुनाफा। 

पिछले पांच सालो में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को १,०१३ फीसदी का रिटर्न्स दिया है। 

३ साल पहले इस स्टॉक की कीमत सिर्फ १९ पैसे थी ,जो आज बढ़कर ३० रुपये हो गयी है। 

यानि की इन ३ सालो में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को १५,७६८ फीसदी का तगड़ा रिटर्न्स दिया है। 

हलाकि इस स्टॉक का ५२ हप्तो का हाई लेवल ५१.३० रुपये है। और लौ लेवल २४.२० रुपये है। 

यह स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है ,और इस स्टॉक ने इस साल ३४४ फीसदी का रिटर्न्स दिया है। 

हलाकि पिछले १ महीनो में इस स्टॉक का प्रदर्शन कुछ खासा नहीं था ,पिछले १ महीने में इस शेयर में १८ फीसदी की गिरावट आयी है। 

मार्च २०२२ के तिमाही में इस स्टॉक के कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर ०.२१ करोड़ रुपये रहा है। 

अगर किसने ३ साल पहले इस स्टॉक में १ लाख रुपये निवेश किये होते तो आज वो १.५९ करोड़ रुपये बन गए होते। 

हम बात कर रहे है Cressanda Solutions limited स्टॉक के बारे में। या कंपनी इनफार्मेशन से जुड़ा काम करती है। 

Cressanda Solutions limited यह कंपनी अपने ग्राहकों को आइटी, डिजिटल मीडिया संबंधित सेवाएं प्रदान करती है।

शेयर बाजार में सफल होने के लिए मार्किट में बने रहना बहुत जरुरी हे। और साथ ही खुद में धैर्य रखना बहुत जरुरी हे।-जानिए शेयर बाजार सफल होने के नियमो को -