२ रुपये का यह स्टॉक बढकर ११ रुपये होनेपर निवेशैको को हुआ फायदा , ४ लाख रुपये का हुआ फायदा। 

शेयर बाजार के मंडी के दौर में भी कुछ पैनी स्टॉक्स अच्छे खासे मल्टीबैगर रिटर्न्स दे रहे है। 

वैसाही एक स्टॉक है जिसमे महज १ साल में ३०७ फीसदी रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिया है। 

फिलाल यह स्टॉक ७ दिनों से तेजी में है ,और NSE पर यह स्टॉक अप्पर सर्किट में बंद हुआ है 

७ जुलाई २०१७ को यह स्टॉक १.७० रुपये कीमत के स्तर पर था और अब इस हरे की प्राइज ११.८० रुपये है। 

इस पैनी स्टॉक पिछले ७ दिनों से तेजी में है ,और इसमें ७ दिनों में ही ४० फीसदी का रिटर्न्स दिया है। 

अब यह शेयर एनएसई स्टॉक एक्सचेंज में अप्पर सर्किट पर है। हलाकि पिछले ६ महीने ये स्टॉक ४२ फीसदी गई गया है। 

पिछले पांच कारोबारी दिनों के दौरान स्टॉक ₹9.80 से मौजूदा स्तर तक 20.41 प्रतिशत ऊपर चला गया।

हम बात कर रहे है लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज (Lloyds Steels Industries) की। यह स्टॉक पिछले ५ दिनों से अप्पर सर्किट में है। 

लॉयड्स स्टिल इंडस्ट्रीज एक स्माल कैब कंपनी है ,इसका शेयर एक पैनी स्टॉक कहा जाता है। 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

कुछ कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयरो के बारे में जाने -कुछ अच्छे पैनी स्टॉक्स