रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है की ,यह घर सबसे महंगा और लग्ज़री सुख सुविधाएं देना वाला घर है।
हलाकि अंबानी या रिलायंस इंडस्टी ने इसके बारे में अभतक कोई खुलासा नहीं किया है।
मेवडिआ रिपोर्ट के अनुसार अंबानी ने यह घर अपने बेटे अनंत अंबानी के नाम पर लिया है।
इस घर की यह खासियत है की यह घर दुबई के समुद्र किनारे में स्थित है।
और इस घर में १० बेडरूम्स है ,१ स्पा है ,इंडोर ,आउटडोर पूल है।
साथ ही प्राइवेट थेटर है ,और एक प्राइवेट जिम भी है ,और भी कई सुविधाएं है।
बताया जा रहा है जहा अंबानी ने घर लिया है ,वही बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान का भी घर है।
यानि शाहरुख़ खान ने दुबई में पहले से ही अपना घर ले रखा है ,अब अंबानी भजि उनके पडोसी रहेंगे।
अनबनी अब ६५ उम्र के हो चुके है ,इसीलिए वो अपना बिज़नेस धीरे धीरे अपने बच्चे के हाथ सोप रहे है।
इसीलिए उन्होंने बड़े बेटे आकाश को रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया है।