यह कंपनी होने जा रही है दिवालिया ,बड़े दिग्गजों का है इस कंपनी में निवेश 

एक स्टार्टअप कंपनी लीडो लर्निंग होने जा रही है बैंकक्रप्ट। 

रिपोर्ट के अनुसार लीडो लर्निंग कंपनी ने खुद इसके लिए आवेदन भेजा है। 

कंपनीने ने NCLT की मुंबई में स्थित बेंच को यह बैंकक्रप्ट काआवेदन भेजा है 

कंपनीने दिवालिया और दीवालापन के लिए एक विशेष प्रस्ताव पारित किया है। 

लीडो लेरनिन्ह कंपनीने ने आईबीसी कोड २०१६ की धरा १० के तहत ये प्रस्ताव पारित किया है। 

सात महीने पहले ही कंपनी के एक फर्म ने १२०० कर्मचारियों को इस्तीफा देने को कहा था। 

और अब लीडो लर्निंग से दिवालिया करने का फिसला लिया है। 

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी में पेटीएम के फॉउंडर विषय शेखर शर्मा का भी निवेश है। 

साथ ही शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल का भी इसमें निवेश है। 

लीडो लर्निंग के अनुसार कंपनी अपने लोन का भुगतान करने में असमर्थ है। 

कंपनी को फंडिंग नहीं मिलने और कर्ज बढ़ने के चलते बोझ बढ़ते जा रहा है।

इसीलिए लीडो लर्निंग ने दिवालिया होने का फैसला लिया है।