देश की सबसे बड़ी बिमा कंपनी एलआईसी ने अपने शेयर धारको के लिए बड़ी जानकारी दी है।
एलआईसी ने अपने कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू बढ़ने की जानकारी दी है।
एलआईसी की एंबेडेड वैल्यू पिछले साल मार्च २०२१ में ९६,६०५ करोड़ रुपये का था।
लेकिन इस साल मार्च २०२२ में इसका एम्बेडेड वैल्यू बढ़कर २.४१ लाख करोड़ रुपये हो गया है।
एलआईसी ने अपने एलआईसी एक्ट में कुछ बदलाव किये थे।
और इस बदलाव के बाद फंड के डायवर्सिफिकेशन के चलते एम्बेडेड वैल्यू बढ़ा है।
आईये जानते है की आखिर ये एम्बेडेड वैल्यू होता क्या है ?
किसी भी बिमा कंपनी के वैल्यू को आंकने का पैमाना होता है एम्बेडेड वैल्यू।
अगर एलआईसी शेयर की बात करे तो ,आईपीओ के वक्त कंपनी का मार्केट कैप ६ लाख करोड़ रुपये था।
और आज जुलाई २०२२ में एलआईसी लिस्टिंग के बाद से गिरकर ४.५० लाख करोड़ रुपये का मार्किट कैप है।
एलआईसी के आईपीओ में उसकी इशू प्राइज ९४९ रुपये थी ,लेकिन शेयर गिराकर अभी ७१२ रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
Upcoming ipo list 2022
ज़्यादा जानें