LIC लाया है आपके के लिए एक नयी पालिसी ,सिर्फ ४५ रु.जमा करने पर जीवन भर मिलेंगे आपको ३६ हजार रुपये।

इस पालिसी का लाभ खासकर युवा जिनकी उम्र २५,२६ साल है ये उठा सकते है। उनके रिटायरमेंट तक वो अच्छी खासी पेंशन पा सकते है 

यदि आप २६ साल के हो और यदि आप ४.५ लाख रुपये के बिमा कवर के लिए LIC जीवन उमंग पालिसी लेते हो ,

तो आपको हर दिन ४५ रुपये यानि महीने का १३५० रुपये का भुगतान करना होगा। 

इस तरह से आपका सालाना प्रीमियम १५८८२ रुपये होगा। 

और ३० साल के बाद आपका यह प्रीमियम भुगतान ४७६४६० रुपये होगा। 

और प्रीमियम लगातार ३० साल तक पूरा करने पर ३१ वर्ष से आपको सालाना ३६००० रुपये पेंशन के रूप में मिलेगा। 

निवेश के 31वें साल से लेकर 100 साल की उम्र तक हर साल 36,000 रुपये का रिटर्न मिलता रहेगा।

ऐसेही फाइनेंस के विषय में स्टोरीज पढ़ने के लिए ऊपर दिए गए visit now बटन पर क्लिक कीजिये।