दिवाली के शुभ दिन पर पोस्ट ऑफिस की इस योजना में करे निवेश 

आज हर कोई निवेश करके अपने निवेश पर अच्छे रिटर्न्स पाना चाहता है। 

लेकिन जोखिम की वजह से कहा भी निवेश नहीं कर पाता है। 

इसीलिए बिना जोखिम के पोस्ट ऑफिस लाया है आपके लिए एक धांसू स्किम। 

इस स्किम में निवेश की अवधि १० साल ४ महीने की होती है। 

और ये अवधि पूरी होने पर आपका निवेश २ गुना तक हो जाता है। 

पोस्ट ऑफिस की उस स्किम का नाम है किसान विकास पत्र  (kvp scheme) .

kvp  स्किम में महज आप १ हजार रुपये से निवेश कर सकते है।

किसान विकास पत्र (केवीपी) - पात्रता, विशेषताएं, ब्याज दरें और रिटर्न। के बारे में जानिए।