5G स्पेक्ट्रम के बाद ,अब जल्द ही जिओ 5G लॉन्च करने जा रहा है। 

साथ ही एयरटेल कंपनी भी तैयार है 5G सर्विस लॉन्च करने में। 

हलाकि की जिओ ने 5G लॉन्च की अभीतक कोई तारीख नहीं बताई है। 

लेकिन एयरटेल कंपनी ने ये साफ कर दिया है की वो 5G सर्विस की सुविधा अगस्त के आखिर में करेगी। 

अंबानी की जिओ कंपनी टेलीकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है। 

जिओ आने के बाद से भारत का टेलीकॉम सेक्टर पूरा बदल गया है। 

जिओ के पास सिर्फ 4G सर्विस होने से ही कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा कस्टमर अपने तरफ लाये है। 

लेकिन अब बरी है 5G सर्विसेस की ,इसमें भला जिओ कैसे पीछे रहेगी। 

जिओ 5G को अपने हैट से नहीं जाने देगी ,एयरटेल इस अगस्त में 5G लाएगा। 

तो भला जिओ एयरटेल को कैसे बाजी मरने देगी ,जिओ भी कुछ रणनीति बना रहा है। 

रिपोर्ट के अनुसार अंबानी की रिलायंस कंपनी के मीटिंग में बड़ी घोषणाएं होने वाली है। 

साथ ही जिओ ने जानकारी दी है की उन्होंने १००० शहरो में उनकी 5G कवरेज प्लानिंग पूरी कर दी है।