दिवाली तक करेंगे मुकेश अंबानी jio 5G सर्विस लॉन्च,एक बड़ी खबर 

२९ अगस्त २०२२ यानि आज रिलायंस इंडस्ट्री की सालाना मीटिंग हुयी। 

रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने 5G सर्विसेज को लेकर बढ़ी घोषणा की। 

अनिल अंबानी भारत के चार मेट्रो सिटीज में ये 5G सर्विसेस लॉन्च करने जा रही है। 

ये 5G की लॉन्चिंग दिवाली में करने का उन्होंने फैसला लिया है। 

मुकेश अंबानी दिल्ली ,मुंबई ,चेन्नई और कोलकत्ता इन चार शहरों पहले 5G सर्विस लॉन्च करेंगे । 

आपको बता दे की मुकेश अंबानी ने इस 5G सेक्टर में २ लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। 

मुकेश अंबानी ने कहा की जिओ के पास 5G के लिए ७०० मेघाहर्ट्स स्पेक्ट्रम है। 

अंबानी ने कहा की 5G सर्विस सबसे के लिए अफोर्डेबल होगी। 

इसके साथ 5G सर्विस सभी जगह पर शानदार कवरेज देगा। 

अंबानी ने मीटिंग में कहा की हम जिओ 5G को अमेरिका और चीन से भी आगे लेकर जायेंगे। 

मुकेश अंबानी ने कहा कि, जियो भारत को फिक्स्ड ब्रांडबैंक के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में लाएगा।