इस स्टॉक ने पिछल साल अपने निवेशकों को २८.५७ फीसदी का रिटर्न्स दिया है। 

आईटी सेक्टर की यह कंपनी है ,जिसकी शुरुवात १९९३ में हुयी थी। 

इस कंपनी का बिज़नेस है इ लर्निग ,डिजिटल कंटेंट सर्विस ,आईटी कंसल्टंट पर है। 

कंपनी के पास प्रोग्रामर्स,आईडीएस ,राइटर,एडिटर जैसे हाई स्किल एम्प्लोईस है। 

यह कंपनी ५०० कंपनियों के साथ प्रदर्शन और सहयोग करती है। 

इस कंपनी का मार्केट कैपिटल १,४१८ करोड़ रुपये का है। 

कंपनी की १९.६५ फीसदी हिस्सेदारी कंपनी के प्रोमोटर्स के पास है। 

कंपनी सॉफ्टवेयर सेक्टर पर  काम कर रही है ,और कंपनी का फ्यूचर प्लान भी अच्छा है। 

फिलाल तो कंपनी लॉस में चल रही है,कंपनी को २०२१ में ११.१९ करोड़ रुपये का लॉस हुआ है। 

हम बात कर रहे है ,एफसीएस सॉफ्टवेयर लिमिटेड(FCS SOFTWARE LIMITED) के  बारे में। 

एफसीएस सॉफ्टवेयर कंपनी ने पिछले एक साल में -८.७२ फ़िस्क़ादि की सेल्स ग्रोथ पायी है। 

और साथ ही कंपनीने  एक साल में -६.१७ फीसदी का प्रॉफिट ग्रोथ पायी है।  

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है।निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)