दिवाली से पहले इन योजनाओ पर बढ़ी ब्याज दरे ,जाने किसे होगा फायदा
केंद्र सरकार ने सरकारी छोटी बचत योजनाओं के बढ़ा दिए है ब्याज दरें।
सरकार ने गुरुवार को घोषण की की छोटी बचत योजनओं पर ३० बेसिक पॉइंट की ब्याज बढ़ोतरी होगी।
केंद्र सरकार ने यह घोषणा तीसरी तिमाही अक्टूबर ते दिसंबर के लिए की।
केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपोसिट की ५.५% ब्याज दर को ५.८ % कर दिया है।
केंद्र सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग की ७.४% ब्याज दर को बढ़कर ७.६ कर दिया है।
मंथली इनकम अकाउंट स्किम की ६.६% ब्याज दर को बढाकर ६.७ % कर दिया है।
सरकार ने टाइम डिपोसिट पर भी ब्याज दरे बढ़ा दी गयी है।
इन योजनाओं की नहीं बढ़ी ब्याज दरें ,वर्त्तमान में इतनी मिलती है ब्याज दरें।
ज़्यादा जानें