आ रहा है इस दवा कंपनी का आईपीओ ,जो हो सकता है आपके लिए कमाई का मौका  हो। 

और उस दवा कंपनी का नाम है एनोवा कैपटैप लिमिटेड। जो की एक फार्मास्युटिकल्स कंपनी है। 

इस कंपनी ने विनिमय बोर्ड यानि सेबी को अपने कंपनी के दस्तऐवज भेज दिए है। 

इनोवा कैपटैप कंपनी आईपीओ के माध्यम से ९०० करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। 

सेबी के पास जमा किये गए दस्तऐवज के आधार पर कंपनी ४०० करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर्स जारी करेंगे। 

कंपनी द्वारा और अन्य शेयर होल्डरों द्वारा कंपनी के ९६ लाख इक्विटी शेयर्स की बिक्री पेश की जाएगी। 

ओएफएस के तहत, मनोज कुमार लोहारीवाला, विनय कुमार लोहारीवाला और ज्ञान प्रकाश अग्रवाल प्रत्येक 32 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

मौजूदा समय में प्रवर्तक मनोज और विनय की कंपनी में क्रमश: 39.66 फीसदी और 30.08 फीसदी हिस्सेदारी है,

मौजूदा समय में प्रवर्तक मनोज और विनय की कंपनी में क्रमश: 39.66 फीसदी और 30.08 फीसदी हिस्सेदारी है,जबकि ज्ञान प्रकाश की फार्मा फर्म में 30.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ऐसेही शेयर बाजार के आईपीओ के बारे में स्टोरीज पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कीजिये।