यह निजी बैंक दे रही है FD पर ८ फीसदी से भी ज्यादा के रिटर्न्स 

FD पर यह रिटर्न्स ७ महीनो से लेकर ६१ महीनो से अधिक महीनो के  लिए रखा गया है। 

वरिष्ठ नागरिको के लिए FD पर ४ फीसदी से लेकर ८.२५ फीसदी ब्याज दर दिया जायेगा। 

साथ ही आम नागरिकों के लिए ३.५० फीसदी लेकर ७.५० फीसदी ब्याज दर FD पर दिया जायेगा। 

और वह निजी बैंक है Indusind Bank,जिसने १६ फरवरी से यह नए दर लागु किये है। 

यह ७ बैंक दे रहे है अपने फिक्स्ड डिपोसिट पर ८ फीसदी से भी ज्यादा के रिटर्न्स